नई दिल्ली : NHPC से कॉल इंडिया और कोल इंडिया से नाल्को के निदेशक H R की ज़िम्मेदारी सँभालने वाले राधे श्याम महापात्रा अपने कार्यकाल से महज़ 7 महीने पहले तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये गए।NewsIP के सूत्र ये बता रहे हैं कि अतिरिक्त बड़े बाबू के निरीक्षण के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
ऐसी चर्चाएँ हैं कि NALCO में दो बड़े अफ़सरों के बीच ED (HR) की नियुक्ति को ले कर कुछ विवाद चल रहा था , एक अफ़सर इस पक्ष में थे कि फ़लाँ को ED(HR) नियुक्त कर लिया जाये जबकि उनके मातहत आने वाले अफ़सर का ये मत था कि जिस का नाम ED(HR) के लिए सुझाया जा रहा है वो किसी भी लेबल पर इस जॉब डिस्क्रिप्शन में फिट नहीं होता है। इसके अलावा भी कई ऐसे गंभीर मुद्दे थे जिस में CMD और निदेशक H R आमने सामने थे, दो अफ़सरों के बीच काफ़ी लंबे समय से चल रही तू -तू -मैं -मैं का उस समय अंत हो गया जब निदेशक H R को तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया गया।
पाठको को बता दें कि NALCO के CMD का कार्यकाल इस साल के अक्तूबर में तो निदेशक का कार्यकाल उनके मात्र ३० दिन बाद पूरा हो रहा है।