Message here

टीएचडीसी के निदेशक (तकनीकी) भूपेंद्र गुप्ता ने टिहरी बाँध परियोजना का निरीक्षण किया

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के नव नियुक्त निदेशक (तकनीकी),  भूपेंद्र गुप्ता ने टिहरी बाँध परियोजना के विभिन्न कार्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालक निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स), एल.पी. जोशी द्वारा उन्हें टिहरी बाँध मुख्य स्थल, टिहरी हाइड्रो पॉवर प्लांट एवं टिहरी पी.एस.पी. में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। निदेशक (तकनीकी) द्वारा पी.एस.पी. के मशीन हॉल, बटरफ्लाई वाल्ब चैम्बर, पेन स्टॉक एसेम्बली चैम्बर, डाउन स्ट्रीम सर्ज सॉफ्ट, मेंटिनेंस गेट सॉफ्ट का गहनता से निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति के साथ-साथ हाइड्रो पॉवर प्लांट के तहत विद्युत उत्पादन सम्बन्धी जानकारी भी ली गई। साथ ही निदेशक (तकनीकी) द्वारा परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ परियोजना निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक की गई | टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में कार्यपालक निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स), एल.पी. जोशी तथा अपर महाप्रबन्धक (मा. सं. एवं प्रशा & केन्द्रीय संचार), डॉ. ए.एन. त्रिपाठी एवं टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड की विभिन्न यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा निदेशक (तकनीकी),  भूपेंद्र गुप्ता का स्वागत किया गया। अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) एल.पी. जोशी ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि निदेशक (तकनीकी) का विभिन्न क्षेत्रों में परियोजना निर्माण कार्यों का जो अनुभव है उसका निश्चित रूप से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को भरपूर लाभ मिलेगा साथ ही उन्होंने निदेशक (तकनीकी) महोदय को विश्वास देते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन में जो भी कार्य किए जायेंगे उनका लक्ष्य के अनुरूप सम्पादन किया जायेगा। 
अपने सम्बोधन में निदेशक (तकनीकी) ने उपस्थित कार्मिकों को टीम भावना के साथ टीएचडीसी की विभिन्न परियोजना कार्यस्थलों पर किए जा रहे निर्माण कार्यों को सफलतापूर्वक और पारदर्शिता के साथ निश्चित समय में लक्ष्य पूर्ति करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने टिहरी बाँध परियोजना एवं कोटेश्वर परियोजना जैसी महत्वकांक्षी परियोजना का निर्माण कर राष्ट्र को सौंपा है जो कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के लिए महान उपलब्धि है। साथ ही उन्होंने पी.एस.पी. के निर्माण कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। 
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स),एल.पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), अतुल जैन, मुख्य महाप्रबन्धक (ओ.एम.एस.),  बीरेन्द्र सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक (ओ.एण्ड एम.),  आर.आर. सेमवाल, महाप्रबन्धक (नई परियोजनाएं), सी.पी. सिंह, महाप्रबन्धक (कोटेश्वर बाँध परियोजना),  अनिरूद्ध विश्नोई, महाप्रबन्धक (नियोजन), अभिषेक गौड, महाप्रबन्धक (यांत्रिक), एम.के. सिंह, महाप्रबन्धक (पी.एस.पी.),  ए.आर. गैरोला, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन), डॉ. ए.एन. त्रिपाठी सहित विभिन्न यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं कार्मिक उपस्थ्ति रहे।
error: Content is protected !!