Message here

NTPC के निदेशक H R के लिए रेफ़री ने बजाई सीटी, मैच के रोचक होने के आसार

नई दिल्ली : NTPC के निदेशक H R के लिए रेफ़री ने सीटी बजा दी है, 27-03-2024 को होने वाले इस मुक़ाबले में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं, एक्सपर्ट की राय है कि मैच के रोचक होने की पूरी संभावना है,  ड्रा होगा या परिणाम घोषित होगा इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी, पर हाँ एक ज़माना था जब ये समझा जाता था कि जो सीनियर मोस्ट होता था ज़्यादातर उसी को नियुक्त किया जाता था।

जिन भगायशाली उम्मीदवारों का चयन रेफ़री ने किया है उनके नाम कुछ इस तरह से हैं।

1 -SHRI C KUMAR, Chief General Manager Chief General Manager(HR)-Corporate Centre, NTPC Limited

2-SMT. RACHANA SINGH BHAL, General Manager, NTPC Limited  
3-SHRI JOHN MATHAI, Member Secretary, Damodar Valey Corporation (DVC) 

4 SHRI ANIL KUMAR JADLI, General Manager, NTPC Limited  
5-SHRI ALOK KUMAR TRIPATHI, General Manager GM (RLI), NTPC Limited

6 SMT. PREMLATA, General Manager General Manager (HR), NSPCL on secondment from NTPC,NTPC Limited 
7-SHRI SAMIRAN SINHA RAY, General Manager General Manager (HR), NTPC ER-1 HQ, NTPC Limited 
8-SHRI AKHLESH AGGARWAL, Senior General Manager, Bharat Sanchar Nigam Limited 
9-SHRI TAPAS KUMAR PATTANAYAK, Executive Director (HR), Refineries Headquarters, New Delhi, Indian Oli Corporation Limited

10-SHRI SHAILESH TIWARI, Executive Director Executive Director, Southern Region Pipelines, Chennai, Indian Oil Corporation Limited
11 SHRI PRAVASH PRASHUN PANDEY, Joint Secretary Joint Secretary Department of Justice, Ministry of Law &Justice, Govt of India, Law and Justice (M/o) {on deputation from M/o Railways}
12 SHRI ANSHUMAN GUPTA, Deputy Director Administration, Al India Institute of Medical Sciences (on deputation from Dio Telecommunications

पाठकों को स्मरण कराना चाहेंगे PESB की मुखिया का कार्यकाल भी अगले माह पूरा होने जा रहा है शुरुआती दौर में जब उनकी नियुक्ति हुई थी तब बहुत सवाल उठे थे प्राइवेट सेक्टर से इस कुर्सी पर नियुक्त होने का ये रिकॉर्ड उनके नाम से ही दर्ज होगा, पर सवाल ये भी है कि उनको तो मोदी सरकार ने इस महतपूर्ण  कुर्सी पर बैठा कर ये साबित कर दिया कि “मोदी है तो मुमकिन है ” सिर्फ़ बड़े बाबू ही नहीं बल्कि प्रतिभाशाली हर हुनर बाज़ अपने काम को अंजाम तक पहुँचा सकता है अगर उसे मौक़ा मिले, पर सवाल ये है कि मलिका जी ने अपने पूरे कार्यकाल में PSUs की बेपनाह नियुक्तियों में कुल कितनी नियुक्तियों में प्राइवेट सेक्टर वाले प्रतिभाशालियों को मौक़ा दिया, किसी ने आवेदन नहीं क्या या कोई उनकी तरह प्रतिभाशाली नहीं था।

 

error: Content is protected !!