एनएचडीसी में नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनएचडीसी लिमिटेड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया I निगम मुख्यालय भोपाल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में निगम के प्रबंध निदेशक श्री वी. के. सिन्हा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया I इस अवसर पर प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों की देख रेख में दैनिक जीवन में अतिउपयोगी योग तथा प्राणायामों का अभ्यास कराया गया I
अतिथि योगाचार्यों ने योग के महत्व का बताते हुए कहा, इसके माध्यम से व्यक्ति और समाज को आरोग्य रखा जा सकता हैं I दैनिक जीवन मे तनाव को कम करने मे मदद मिलती है, नकारात्मक विचारों को नियंत्रित किया जा सकता है । योग अभ्यास के दौरान योगाचार्यों ने विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम तथा मुद्राओं का अभ्यास कराया तथा होने वोले लाभों की जानकारी दी

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री वी के सिन्हा ने सभी को योग शपथ दिलाई और योग को अपनी जीवन चर्या में शामिल करने की अपील की I श्री सिन्हा ने बताया कि नियमित योग व प्राणायाम करने से गर्दन, कंधे औरे रीढ़ में अकड़न जैसी स्वास्थ्य समस्याओं सहित श्वास संबंधी रोग तथा मानसिक समस्याओं से बचा जा सकता है I राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ वर्तमान में एनएचडीसी लिमिटेड के दो पावर स्टेशन इंदिरा सागर पावर स्टेशन (1000 मेगावाट) तथा ओंकारेश्वर पावर स्टेशन (520 मेगावाट) प्रदेश के खंडवा जिले में परिचालन में है । यहां से उत्पादित 100 प्रतिशत विद्युत मध्य प्रदेश को आपूर्ति की जाती है । एनएचडीसी अब नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के तहत् प्रदेश के सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के निर्माण के माध्यम से हरित ऊर्जा उत्पादन से प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने में संकल्पित है, जिसके तहत् प्रदेश के ऐतिहासिक शहर सांची में 8 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट तथा ओंकारेश्वर जलाशय पर 88 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है । हाल ही मे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा निगम को को 525 मेगावाट का पम्प स्टोरेज पावर प्रोजेक्ट बनाये जाने के लिए आवंटित किया गया हैं ।
NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.