नई दिल्ली : NBCC के निदेशक वाणिज्य पद के लिए इस माह की 13 तारीख़ को PESB द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाये जाने की संभावना है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग दस भाग्यशाली उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक़ जिन दस भागशाली उम्मीदवारों को मौक़ा मिला है उनके नाम है।
1-नोमान अहमद (MD -HSCC )
2-रेशमा दूड़ानी (ED -NBCC )
3-अरुण कुमार शर्मा (ED-NBCC )
4-सुमन कुमार (ED -NBCC)
5-राजकुमार राठी (ED -EIL)
6-संजय कुमार सिंह (सीजीमी -EIL)
7-एम अरुलाल (CGM EIL)
8-प्रदीप कुमार (ED -वैपकॉस)
9-बलदेव सिंह ज़रयाल (RVNL)
10-अभिताभनाथ (AGM BHEL)
इंटरव्यू इस माह की १३ तारीख़ को लिए जाने की संभावना है, देखना होगा कि किस भगश्याली उम्मीदवार की क़िस्मत चमकती है।