एकीकृत टैरिफ भारत को वन नेशन वन ग्रिड वन टैरिफ मॉडल हासिल करने में मदद करेगा-गेल सीएमडी
गेल ने वित्त वर्ष 23 के लिए अब तक का उच्चतम वार्षिक राजस्व रु. 1,44,302 करोड़ (57% तक) दर्ज किया

नई दिल्ली, 18 मई, 2023: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 22 में 91,646 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 23 में 1,44,302 करोड़ रुपये के साथ प्रचालन से राजस्व दर्ज किया है । वित्त वर्ष 22 में 13,590 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 23 में 6584 करोड़ रुपए तक कर पूर्व लाभ (पीबीटी) रहा । वित्त वर्ष 22 में 10,363 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 23 में 5,302 करोड़ रुपए का कर पश्चात लाभ (पीएटी) रहा ।
तिमाही आधार पर प्रचालन से राजस्व वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 32,858 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में यह 35,380 करोड़ रुपये था । वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कर पूर्व लाभ 165% बढ़कर 591 करोड़ रुपए हो गया जबकि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के दौरान 223 करोड़ रुपए था । वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कर पश्चात लाभ 146% बढ़कर ₹604 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के दौरान 246 करोड़ रुपए था ।
तिमाही के दौरान वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 103.74 एमएमएससीएमडी की तुलना में वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में प्राकृतिक गैस संचरण की मात्रा 108.23 एमएमएससीएमडी रही । गैस विपणन की मात्रा पिछली तिमाही के 89.89 एमएमएससीएमडी की तुलना में 96.46 एमएमएससीएमडी रही। एलएचसी की बिक्री 248 टीएमटी की तुलना में 230 टीएमटी रही और पिछली तिमाही की तुलना में पॉलिमर की बिक्री 65 टीएमटी की तुलना में 118 टीएमटी रही ।
समेकित आधार पर प्रचालन से राजस्व वित्त वर्ष 22 के दौरान 92,874 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 23 में 1,45,875 करोड़ रुपये रहा । वित्त वर्ष 23 में पीबीटी 7,256 करोड़ रुपए था, जबकि वित्त वर्ष 22 में ₹15,464 करोड़ रुपए था । वित्त वर्ष 23 में कर पश्चात लाभ (गैर-नियंत्रित ब्याज को छोड़कर) 5,616 करोड़ रुपए था, जबकि वित्त वर्ष 22 में 12,256 करोड़ रुपए था। तिमाही आधार पर प्रचालन से राजस्व वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 33,264 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में 35,940 करोड़ रुपये था । वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में पीबीटी 689 करोड़ रुपए था, जबकि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में 662 करोड़ रुपए था । वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में कर पश्चात लाभ (गैर-नियंत्रित ब्याज को छोड़कर) 634 करोड़ रुपए था, जबकि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में 414 करोड़ रुपए था ।
श्री संदीप कुमार गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान मुख्य रूप से पाइपलाइन, पेट्रोकेमिकल्स, जेवी की इक्विटी आदि पर ~9,100 करोड़ रुपए का अब तक का सबसे अधिक कैपेक्स खर्च किया है, जो कि 7,918 करोड़ रुपए के वार्षिक लक्ष्य से 15% अधिक है । उन्होंने कहा कि कंपनी ने प्रभावी तिथि 1 अप्रैल 2023 से एकीकृत टैरिफ को सफलतापूर्वक लागू किया है जो भारत को वन नेशन वन ग्रिड वन टैरिफ मॉडल हासिल करने में मदद करेगा और दूर-दराज के क्षेत्रों में गैस की खपत को भी बढ़ावा देगा ।
Disclaimer : www.NewsIP.in provides news and articles for information only. We strive for accuracy but make no guarantees. Content reflects authors’ views, not ours. We’re not liable for errors, damages, or third-party links. Verify information independently. We may update or remove content anytime.