Message here

“इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड: एनर्जी वीक में पेट्रोकेमिकल के साथ प्रतिबद्ध”

गोवा:एनर्जी वीक 24 में इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड की CMD श्रीमती वर्तिका शुक्ला ने देश विदेश से आये हुए पत्रकारों के एक समूह को संबोधित करते हुए फ़रमाया , जैसा कि हम सभी जानते हैं की देश और दुनिया में पेट्रोकेमिकल की माँग लगातार बड़ती जा रही है.
हम जितनी भी टिकाऊ चीजों की तरफ़ जायें तो हम पायेंगे लोगो की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं पेट्रोकेमिकल से बनने वाले उत्पाद ।
तेज़ी से बदने वाली पेट्रोकेमिकल की माँग ये दर्शाती है कि हमे पेट्रोकेमिकल की उत्पादन की बड़ाना पड़ेगा ।
आपने अपनी मजीद गुफ़्तगू को जारी करते हुए फ़रमाया यही वजह है EIL ने एनर्जी वीक के पवेलियन में मेक इन इंडिया नामक इंस्टॉल का एक अदभुत नमूना देश और विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए पेश किया है ।
EIL एनर्जी वीक में हिस्सा लेने वाले सभी मेहमानों को मेहमानों आमंत्रित करता है कि वो EIL द्वारा लगाये गये इस इनस्टॉल को एक बार ज़रूर देखें ताकि उनको मेक इन इंडिया का एक अधभुत नज़ारा देखने को मिल सके ।

error: Content is protected !!