Message here

धनौरा सिल्वर नगर में गरीबों जरूरमंदो को बाटें कम्बल व सिलाई मशीन

(ताज़ीम राणा बागपत)  धनोरा सिल्वर नगर स्थित इंटर कॉलेज में एक सभा हुई। जिसमें मुख्य अतिथि व विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश पांचाल ने गरीबों व जरूरतमंदों को सिलाई मशीन वकंबल वितरित किए। सम्मेलन की अध्यक्षता चौधरी भोपाल सिंह व संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील चौधरी ने किया। सभा में आए मुख्य अतिथियों को सम्मान प्रतीक तथा शौल उड़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ वेदप्रकाश पांचाल ने गरीबों व जरूरतमंदों को करीब 150 सौ कंबल वितरित किए  तथा गरीब महिलाओं को 30 सिलाई मशीन वितरित की इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ वेदप्रकाश पांचाल ने कहा कि समाज के निचले स्तर को के लोगों की शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने की बात कही सभा में आए विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विनोद पांचाल ने कहा कि हमें जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। जरूरतमंद गरीबों की सहायता के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ वेदप्रकाश पांचाल को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि डॉ वेद प्रकाश जी हमेशा से गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता करते आ रहे हैं उन्होंने कहा कि हमें भी इनके रास्ते पर चलते हुए इस तरह के कार्यक्रम करने चाहिए। जिससे गरीबों का भला हो सके। सभा में मुख्य रूप से आनंद सिंह राणा चंद्रपाल भारद्वाज संजय पांचाल रमेश पांचाल पवन शर्मा राजेंद्र पांचाल मुकेश पांचाल रविंद्र पांचाल ब्रहम सिंह पांचाल हवा सिंह राधेश्याम पांचाल कालूराम राणा ग्राम प्रधान रामबीर सिहं पाचाल विकास पांचाल श्रीपाल आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष विश्वकर्मा महासंघ व जिला मंत्री बीजेपी बागपत।

error: Content is protected !!