Message here

तमाम लोग अपना नाम मतदाता सूची में जल्द से जल्द दर्ज करा लें-जमात-ए-इस्लामी हिन्द 

दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 सितंबर से मतदाता सूचियों के नवीनीकरण, नए नामों के पंजीकरण और मतदाता सूची के सत्यापन  के लिए अभियान चला रही है। इस काम के लिए जमात-ए-इस्लामी हिन्द दिल्ली प्रदेश द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की मदद और मार्गदर्शन कर रही है । इस काम के लिए लोगों को मस्जिदों के माध्यम से सोशल मीडिया के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। जमातइस्लामी दिल्ली प्रदेश ने अपने तमाम यूनिटों और जिला अध्यक्षों को यह निर्देश दी है कि वह लोगों की हर संभव सहायता करें।इसके लिए दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कार्यकर्ताओं और अन्य वालंटियर्स के ज़रिए वोटर वारीफिकेशन कैम्प लगाए गए हैं जिसमे बड़ी तादाद में लोगों की रहनुमाई और मदद की जा रही है।

इस संबंध में, जमात-ए-इस्लामी दिल्ली के अमीर, श्री अब्दुल वहीद साहिब ने  लोगों से अपील की कि तमाम लोग अपना नाम मतदाता सूची में जल्द से जल्द दर्ज करा लें।  चुनाव आयोग वोटर वैरिफिकेशन की तारीख को बढ़ाए  और साथ ही सरकार के स्तर परविभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों की  उन्होंने मस्जिदों के इमामों औरअन्य सामाजिक संगठनों से भी इस अभियान में हिस्सा लेने और लोगों की समस्याओं को कम करने और उन्हें हर संभव मदद करने  कीअपील की।
ज्ञात हो कि चुनाव आयोग द्वारा वोटर सत्यापन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2019 है।

error: Content is protected !!