आओ हम सब मिल कर शराब के ठेके का विरोध करें -मित्र मंडल
पूर्वी दिल्ली : दिलशाद कालोनी D ब्लॉक में शराब का ठेका ना खुलने की माँग ने ज़ोर पकड़ लिया है, इसी कड़ी में आज मित्र मंडल ने यहाँ के नागरिकों के साथ एक जुलूस का आयोजन किया जिसमें शराब का ठेका नही खुलेगा, शराब माफिया मुर्दाबाद के नारे भी लगे, मित्र मंडल के एक अधिकारी ने हम से बात करते हुए कहा कि अभी तो ये एक छोटा सा प्रदर्शन है यदि प्रशासन हमारी बात नही मानता है तो हम रोड रोको आंदोलन भी करेंगे पर यहाँ शराब का ठेका नही खुलने देंगे।
वहीं दूसरी तरफ़ विधान सभा सांसद प्रतिनिधि और RWA के महासाचिव दीपक ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है जिसमें शराब के ठेका यहाँ ना खोलने की माँग की गई है, पत्र मिलने की जानकारी मुख्यमंत्री के कार्यालय के OSD राजीव गुप्ता ने दी है जिसमें कहा गया है की हम उपरोक्त विषय में संबंधित अधिकारी को आपका पत्र आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित कर रहे हैं।
शोक फ़रमाने वाले सामयींन का कहना है कि गाऊँ बसा नही विरोध पहले ही होने लगा,लोक डाउन में जब पूरा देश परेशानी से गुजर रहा थे तो हम जैसे लोगों ने ही देश की अर्थ व्यवस्था को सम्भाले हुए था, और आज जब सरकार हमारा ख़याल करने जा रही है तो लोक डाउन में अपने घरों में बैठने वाले ही हमारा विरोध कर रहे हैं।