Message here

पाकिस्तान की जनता  चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि हमें मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए

नई दिल्ली: २५ जनवरी २०२४  : पाकिस्तान की जनता  चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि हमें मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए। श्री कौशल किशोर, आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री ने नई दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस पीएम स्वनिधि समारोह २०२४ के दौरान आयोजित संवाद में लाभार्थियों के साथ ऐसा कहा है।

उन्होंने संबोधन के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में घोषित किया है कि देशभर में दो करोड़ महिलाओं को लखपतिया दीदी बनाने का कार्य किया जाएगा, और वे सभी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएँ होंगी।PM swanidhi yojna

१५००० नए ड्रोन दीदी ग्रामीण क्षेत्र से उत्पन्न की जाएंगी, जिन्हें उपयोगकर्ताओं को ड्रोन चलाने और उड़ान भरने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे वे अपने खेतों में उर्वक और कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल ड्रोन के माध्यम से कर सकेंगी। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि २०४७ तक एक शिक्षित, स्वस्थ, और विकसित भारत की स्थापना की जाए।

मंत्री जी ने आगे कहा, “हम सभी को इस कामयाबी के लिए मिलकर काम करना है। हमें अपने परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं का उपयोग करना होगा और इसके लिए  दूसरों को भी जागरूक करना होगा ।

मोदी सरकार चाहती है कि हर नागरिक के पास अपना घर हो, जिसमें गैस सिलिंडर और चूल्हा हो, नल जिसमें २४ घंटे पानी आता हो, और बिजली  का कनेक्शन के साथ साथ  एक बल्ब जो चौबीस घंटे जलता हो। उनका दृष्टिकोण है कि यही सुनिश्चित करेगा कि भारत पूरी तरह से विकसित हो और विश्व में एक प्रमुख राष्ट्र बने।swanidhi yojna 1

मंत्री जी ने प्रधामंत्री के संबोधन को याद करते हुए कहा कि G२० सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था, “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” और इसका नेतृत्व भारत करेगा उन्होंने आगे बताया कि आज ८० करोड़ जनता को देश में मुफ्त राशन मिलता है, जबकि बग़ल में  पाकिस्तान जैसे देश में  २२ करोड़ जनता को पैसे देने के बावजूद वहां राशन नहीं मिलता है।यही वजह है कि पाकिस्तान की जनता चीख चीख कर कह रही है कि हमे भी मोदी जैसा प्रधानमन्त्री चाहिएँ।

error: Content is protected !!