Message here

विकास की राह पर अमित शाह और पुष्कर सिंह धामी की यात्रा

नई दिल्ली/देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। इस बातचीत में साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और औद्योगिक विस्तार से जुड़े विषयों पर केंद्र सरकार से सहयोग का आग्रह किया गया।

मुख्यमंत्री ने राजधानी देहरादून में “साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है, जिसके लिए 63.60 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मांगी गई है। यह केंद्र साइबर अपराधों की जांच, प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीक के उपयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राज्य की भौगोलिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई हेतु एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की सहायता सीमा बढ़ाने की भी मांग की। इससे राज्य की आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

सितारगंज में स्थित केंद्रीय कारागार के विस्तार के लिए 150.16 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध भी किया गया, जिससे कारागार व्यवस्था को और अधिक आधुनिक एवं सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 की सफलता का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 3.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस उपलब्धि को रेखांकित करने के लिए पंतनगर-रुद्रपुर में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ आयोजित करने की योजना है, जिसमें उन्होंने गृह मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी प्रस्तावों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने और आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड आत्मनिर्भर और सशक्त राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

******Copyrighted information, for general consumption, do not use without permission. Publication stands for accurate, fair, unbiased reporting, without malice and is not responsible for errors, research, reliability and referencing. Reader discretion is advised. For feedback, corrections, complaints, contact within 7 days of content publication at newsip2005@gmail.com. Disputes will be under exclusive jurisdiction of High Court of Delhi.

error: Content is protected !!