यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट इंटरप्रेन्यूर अवार्ड से सम्मानित
(तकनीकी भविष्य- तकनीकी ज्ञान के लिए उपक्रम के निर्माण हेतु अवार्ड)

मुंबई, अक्तूबर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को (तकनीकी भविष्य- तकनीकी ज्ञान के लिए उपक्रम के निर्माण हेतु अवार्ड) के तहत इंटरनेट इंटरप्रेन्यूर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड आज फ्यूचर ऑफ टेक कांग्रेस एंड वर्ल्ड एजूकेशन कांग्रेस द्वारा आयोजित वर्चुअल समारोह में प्रदान किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को यह अवार्ड “कोविड-19 के दौर में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम रूपांतरण” की श्रेणी में प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के श्री मानस रंजन बिस्वाल, कार्यपालक निदेशक ने प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त करते समय श्री बिस्वाल ने कहा कि यह पुरस्कार कठिन समय में भी पूरे बैंक में प्रशिक्षण प्रक्रिया को जारी रखने के लिए प्रशिक्षण प्रणाली की सक्रियता और बदलाव का प्रमाण है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बहुत ही लगन एवं दृढ़ता के साथ सीखने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहा है और आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में और नए आयाम प्राप्त करेगा।
NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.