Message here

डॉ हर्षवर्धन ने कमला नगर मार्किट की दुकानों में जाकर बाटें तिरंगा झंडे।

दिल्ली/ चांदनी चौक लोकसभा के भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डाक्टर  हर्षवर्धन ने कमला नगर मार्किट में तिरंगा झंडे वितरित किये इस दौरान उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत दुकानों में स्वयं जा कर झंडे बाटे,  कमला नगर इलाके में आज यहां के सासंद डॉक्टर हर्षवर्द्धन तिरंगा वितरण सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और सभा को संबोधित किया इसके अलावा उन्होंने कमला नगर बाजार के स्पार्क मॉल वा आसपास की दुकानों में स्वयं जा कर तिरंगा झंडा वितरित किया.

NHPC Display

इस अवसर पर उनके साथ चांदनी चौक जिला के अध्यक्ष विकेश सेठी भी उपस्थित रहे और जिला कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुवे सभी से इस अभियान को और आगे बढ़ाने की अपील की, इस दौरान इस अवसर पर उनके साथ चांदनी चौक जिला के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महामंत्री प्रवीण जैन, कमला नगर के पूर्व निगम पार्षद जोगी राम जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता इमतियाज अहमद भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं लोगों को संबोधित करते हुवे डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान जगह जगह चलाया जा रहा है हर इसी क्रम में हम लोग भी घरों में मार्किट की दुकानों में जाकर तिरंगा बाट रहे हैं ताकि आज़ादी के इस अमृत महोत्सव को यादगार बनाया जा सके, उन्होंने कहा कि “देश हमे देता है बहुत कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें” इस  दौरान इलाके के सांसद को यू इस तरह साधारण रूप से बाजार में तिरंगा बाटतें देखकर स्थानीय दुकानदार भी अचंभित हो उठे और अपनी दुकान के अंदर सांसद हर्षवर्धन के प्रवेश होने पर गौरवान्वित भी महसूस कर रहे थे, दुकानों में मिलने के दौरान डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने दुकानदारों से अपील की के वो अपनी दूकानों पर राष्ट्र ध्वज अवश्य लगाएं, और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

error: Content is protected !!