केजरीवाल सरकार निरंकुश हो गयी है, रेवेन्यू के लिये शराब के ठेके खुलवा रही है -दीपक ठाकुर

पूर्वी दिल्ली : दिल्ली सरकार की शराब नीति के ख़िलाफ़ D51 दिलशाद कॉलोनी में खुले शराब के ठेके का दिलशाद कॉलोनी RWA, A,B,D,E ब्लॉक (रजि) के बैनर तले दिलशाद कॉलोनी के निवासियों ने प्रचंड प्रदर्शन किया।
RWA के महासचिव दीपक ठाकुर ने बताया कि “इसी स्थान पर 14 साल पहले भी शराब का ठेका खुला था, जिससे यहाँ के बच्चों और महिलाओं का जीना दुशवार हो गया था, अपराध बढ़ गए थे, इस मामले को ले कर RWA ने पूर्व में कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था कोर्ट के आदेश पर पहले खुलने वाले शराब के ठेके को बंद करा दिया गया था, आज एक बार फिर यहाँ ठेका खोला जा रहा है जिसे ले कर कर यहाँ के नागरिक और समाजिक संघटन विरोध कर रहे हैं।
RWA महासचिव दीपक ठाकुर ने दिल्ली सरकार पर इल्ज़ाम नाफ़िद करते हुए कहा केजरीवाल दिल्ली सरकार निरंकुश हो गयी है, जो रेवेन्यू के लिये मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है, हम इस शराब के ठेके का विरोध जब तक करेंगे जब तक यह बन्द नही होगा”
वहीं दूसरी तरफ़ ठेके के खुलने से शोक फ़रमाने वालों में ख़ुशी की लहर है, इस बारे में जब हमने राम कृष्णा नायडू ड़ेवलपर एंड बिल्डरस से बात की तो उन्होंने कहा में इस मामले में सदी के महानायक के पिता द्वारा कही गई एक कविता के दो बोल कहना चाहूँगा ‘ मंदिर मस्जिद बैर करातीं , प्रेम बड़ाती मधुशाला ‘ वहीं नाम ना छापने की शर्त पर दूसरे साथी ने कहा इस ठेके पर वो सारे ब्रांड उपलब्ध हैं जिन्हें लेने के लिए हमें दूर जा कर लम्बी लम्बी क़तारों में लाइन में लगना पड़ता था और धक्के खाने पड़ते थे।
इस अवसर पर महेश त्यागी,दलीप सिंह,सतपाल तोमर,सी डी मिश्रा,आर के राठी, मीना गुसाई, रमा,नीतू, रेखा शर्मा आदि निवासी व महिलाएं उपस्थित थी ।
NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.