टीएचडीसीआईएल में आयोजित हुआ कोविड टीकाकरण कैंप

ऋषिकेश : टीएचडीसीआईएल में कार्यरत कर्मचारियों व उनके आश्रितों तथा संविदा स्टाफ को कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया | प्रातः 9:30 से सायं 4 बजे तक चले इस कैंप में लगभग 550  लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई जिसमे कारपोरेशन में काम करने वाले 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के कर्मचारी व उन पर आश्रित परिवार के सदस्य तथा संविदा स्टाफ शामिल थे | टीकाकरण अभियान का मार्गदर्शन श्री वीर सिंह, महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा.) द्वारा किया गया | श्री सिंह ने अभियान का दौरा किया व टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने का आग्रह किया | यह अभियान डॉ विभा चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टीएचडीसी की देख रेख में संपन्न हुआ | उल्लेखनीय है कि टीएचडीसीआईएल द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए  टीकाकरण अभियान का आयोजन कारपोरेशन के विभिन्न कार्यालयों तथा प्रोजेक्ट्स में लगातार करवाया जा रहा है |

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

error: Content is protected !!