टीएचडीसी और सीमा डेंटल कालेज एंड हास्पिटल, ऋषिकेश के मध्य समझौता
टीएचडीसी, ऋषिकेश (टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रायोजित सोसाइटी) और सीमा डेंटल कालेज एंड हास्पिटल, ऋषिकेश के मध्य वित्तिय वर्ष 2021-22 हेतु टिहरी जिले में परियोजना प्रभावित क्षेत्र तथा सुदूर इलाकों में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन सम्पादित हुआ।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों तथा सुदूर इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने एंव सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रयासरत रहा है। इसी क्रम में एक और नई सीएसआर परियोजना का शुभारम्भ सीमा डेंटल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल, ऋषिकेश के साथ किया जा रहा हैं।
उक्त परियोजना का मुख्य उद्देश्य सीमा डेंटल कालेज एंड हास्पिटल के माध्यम से जनपद टिहरी, में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से समुदाय में दांतों की समस्या से ग्रसित व्यक्तियों का चिन्ह्रिकरण, निशुल्क उपचार, परामर्श, निशुल्क दवाईयों का वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त, आवश्यकतानुसार पीडि़त व्यक्तियों का चिन्ह्रिकरण उपरान्त कृत्रिम दांतों की पंक्ति को भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ऋषिकेश से श्री पी0 के0 नैथानी, महाप्रबंधक, सामाजिक एंव पर्यावरण विभाग, श्री सुनील साह, उप महाप्रबंधक, श्रीमती अनामिका बुड़ाकोटी, प्रबंधक तथा सीमा डेंटल कालेज एंड हास्पिटल, ऋषिकेश की ओर से डा0 हिमांशु एैरन, प्रधानाचार्य, डा0 तरूण राणा, तथा सेवा-टीएचडीसी के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।