Message here

THDC ने ऋषिकेश में आयोजित किए जागरूकता कार्यक्रम

ऋषिकेश, 21 मई 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत 16-31 मई तक कॉर्पोरेट कार्यालय, परियोजना स्थलों और इकाइयों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए। बुधवार को टीएचडीसी हाईस्कूल, ऋषिकेश में चित्रकला, निबंध, नारा प्रतियोगिता और मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।

• प्रतियोगिताओं में उत्साह: कक्षा 5-10 के 60 छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, निबंध और नारा लेखन में हिस्सा लिया।
• मासिक धर्म स्वच्छता सत्र: कक्षा 6-10 की 125 छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. मानसी ने मासिक धर्म स्वच्छता, मिथक और समाधान पर चर्चा की। प्रत्येक छात्रा को दो सेनेटरी पैड पैकेट वितरित किए गए।
• नेतृत्व का संदेश: अध्यक्ष श्री आर. के. विश्वोई ने स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेंद्र सिंह ने व्यक्तिगत जिम्मेदारी और समावेशी सोच पर बल दिया।
• कार्यक्रम का संचालन: वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. मनोज रांगड़ और डॉ. मानसी ने सत्रों का नेतृत्व किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता कोठियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

GAIL_LOGO

टीएचडीसी की यह पहल स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक भारत की दिशा में एक सार्थक कदम है, जो समाज के हर वर्ग को स्वच्छता की साझा जिम्मेदारी से जोड़ रही है।

NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.

error: Content is protected !!