Message here

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त) सिपन कुमार गर्ग को मिला ‘भारत के विजनरी सीएफओ’ पुरस्कार

har_geeta

ऋषिकेश, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त)सिपन कुमार गर्ग को राष्ट्रीय आर्थिक विकास शिखर सम्मेलन-2024 में प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘भारत के विजनरी सीएफओ’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वित्त क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान और नेतृत्व को मान्यता प्रदान करता है।
श्री गर्ग ने 17 अगस्त 2024 को टीएचडीसीआईएल के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया और उन्होंने भारत के विद्युत क्षेत्र में अपने योगदान को आगे बढ़ाते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की वित्तीय स्थिरता और विकास को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । यह पुरस्कार संगठन के लक्ष्यों को राष्ट्रीय आर्थिक विकास के व्यापक दृष्टिकोण के साथ संरेखित करते हुए ईमानदारी के साथ नेतृत्व करने, टीमों को प्रेरित करने और संसाधनों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने की उनकी क्षमता को मान्यता प्रदान करता है।

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई, निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह और निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता ने श्री गर्ग को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।
श्री गर्ग को प्रदान किया गया ‘भारत के विजनरी सीएफओ’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार कई प्रमुख मापदंडों जिसमें रणनीतिक नेतृत्व, वित्तीय प्रदर्शन, वित्तीय प्रथाओं में नवाचार, जोखिम प्रबंधन, टीम विकास, प्रदर्शन एवं विकास, लागत अनुकूलन और दक्षता आदि पर आधारित है।
सम्मानित व्यक्ति:*
सिपन कुमार गर्ग, निदेशक (वित्त), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड
आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल
शैलेन्द्र सिंह, निदेशक (कार्मिक), टीएचडीसीआईएल
भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी), टीएचडीसीआईएल

error: Content is protected !!