एक मेसेज व्हाट्सएप पर घूम रहा है जिसके मुताबिक़ कालोनी में RWA की तरफ़ से ACP, DCP, SHO के साथ नागरिक संवाद स्थापित करने और कालोनीवसियों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आमंत्रित किया जा रहा है , अभी हाल ही में कुछ समय गुजरा होगा पुलिस के आला अफ़सर कालोनी में एक संस्कृत प्रोग्राम में शामिल हुए थे उस प्रोग्राम में उनके साथ फोटो खिंचवाने और माला डालने की होड़ सी लग गई थी , किसी ने उनसे ये कहने की हिम्मत तक नहीं की थी कि साहब हमारी कालोनी में क़ानून व्यवस्था लचर है दिन में मोटर खुल जाती है , मादक पदार्थों की सप्लाई खुले आम होती हैं और चैन छीन कर भाग जाना तो यहाँ ऐसा है कि जैसे किसी के हाथ से मूँगफली छीन कर भाग जाना , चकले का काम यहाँ प्रगति पर है , नई सीमापुरी के मोबाइल की लूट पाट की मांडवाली दिलशाद कालोनी के पुलिस बूथ के अंदर होती है , जब भी कोई नागरिक शिकायत करता है तो जवाब मिलता है आप हमे पकड़ कर दो फिर हम देखते हैं , मादक पदार्थ बिक रहे हैं तो आप हमे जब बुलाओ जब वो बैच रहे हों अगर कोई धंधा चल रहा है तो जब ग्राहक आये आप उसे पकड़ो और हमे बुलाओ आप हमारी भी मजबूरी समझो पुलिस के पास कितना काम रहता है हमे सब काम देखना पड़ते हैं .. और तो और जब पिछले दिनों एक महिला जिसके आदमी को बदन से लकवा मार गया है जो चल फिर नहीं सकता उसने अपने पड़ोस में चल रहे चकले की शिकायत सौ नंबर पर की तो बंधुओं ने सहानुभूति जताई और कहा देखो सौ नंबर पर काल मत करना आप सीधे मेरा नो लो मुझे बताओ ताकि बात ऊपर ना जाये और तो और जब इस तरह का समाचार प्रसारित किया तो उसी बीट वाले का काल पीड़ित महिला पर आया और डायलॉग था अच्छा आप मानी नहीं कुछ ज्यादा दिमाग़ चला रही हो जाओ अब ख़ुद निपट लेना … सवाल इस चीज का है कि क्या इस बार भी नागरिक और पुलिस संवाद स्वागत , सत्कार , नास्ता पानी से हो कर इतिश्री कर दी जाएगी या फिर RWA के अधिकारी मज़बूती से अपनी बातें रख कर कालोनी में चल रही इन सभी अवैध गतिविधियों पर ब्रेक लगवा पायेंगे ?
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.