Message here

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर राजकुमार तौमर के नेतृत्व में रोकी रेल।

मथुरा-संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन अम्बाबता के जिलाअध्यक्ष राजकुमार तौमर के नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं और किसानों ने राया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन कर लखीमपुर खीरी में हुई दर्दनाक घटना और कृषि बिलों का विरोध किया।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

NHPC Display

दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 अक्टूबर को देश भर में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था।इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन अम्बाबता के जिलाध्यक्ष राजकुमार तौमर के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान राया रेलवे स्टेशन पहुंचे और कासगंज मथुरा ट्रेन को रोक दिया हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझा बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटा दिया।भाकियू अम्बावता के जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार तौमर ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था क्योंकि लखीमपुर खीरी में जो घटना हुई थी उसमें तय हुआ था कि ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जो किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में आंदोलन पर बैठे हुए हैं उसी को लेकर यह आंदोलन रखा गया था।इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एसपी देहात के साथ कई सर्किल का फोर्स और मंडल अध्यक्ष लेखराज पहलवान उदयवीर सरपंच अवधेश रावत लाल सिंह तोमर सोनवीर प्रधान शिवकुमार तौमर उदयवीर चौधरी साधू प्रधान भूपेंद्र चौधरी रतन बाबा मनीराम चरन सिंह हरिश्चन्द शिवम कुमार सूर्यवंशी हरिओम पुजारी जितेंद्र तौमर आदित्य राहुल मनोज कप्तान गब्बर रवि के साथ साथ सौकड़ों किसान व भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!