नोएडा/ग्रेटर नोएडा। “प्रगति इंडिया फाउंडेशन” द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जरूरत मंदों को गर्म कपड़े व कंबल बांटे गए। “प्रगति इंडिया फाउंडेशन” के अध्यक्ष अमरेश कुमार राय ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल वितरण का शुभारंभ किया गया है और आगे भी यह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस ठंड में हमारी संस्था द्वारा तकरीबन एक हजार लोगों को गर्म कपड़े व कंबल बांटने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पांच सौ से अधिक लोगों को कंबल बांट भी चुके हैं। यह एक सामाजिक संस्था है जिनका निर्माण 2019 में किया गया था। प्रगति इंडिया फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अमरेश कुमार राय का कहना है कि इस संस्था के द्वारा हम बेहतर से बेहतर काम के प्रति सजग हैं संस्था के माध्यम से किसी भी आपदा के घड़ी में हम सरकार के साथ कदम मिलाकर काम कर रहे हैं और आगे भी साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमरेश राय समेत सेक्रेटरी अमित झा, प्रवीण झा ज्वाइंट सेक्रेटरी, संतोष झा कोषाध्यक्ष समेत सभी लोग मौजूद रहे।
Related Posts