पेटीएम मॉल ने दिवाली स्पेशल महा शॉपिंग फेस्टिवल की घोषणा की, 5 हजार से ज्यादा ब्रैंड में मिलेगीआकर्षक छूट
- सिटीबैंक के सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 10% का कैशबैक - एपैरल, फुटवियर, एसेसरीज में 2 लाख से ज्यादा स्टाइल में 50 फीसदी तक की छूट - सैमसंग, वीवो, ओपो के स्मार्टफोन 4,500 रुपए से शुरू - आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर 3 हजार रुपए तक कैशबैक

भारत में बने ऑफलाइन टु ऑनलाइन ओ2ओ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम मॉल (पेटीएम ईकॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अधिग्रहित) अपनी सर्विस से देश केएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाया है। आज पेटीएम ने 3 नवंबर से 16 नवंबर तक दो सप्ताह चलने वाली स्पेशल महा शॉपिंग फेस्टिवल की घोषणा कर दी है।त्योहारों के इस मौसम में पेटीएम मॉल 5 हजार से ज्यादा ब्रैंड और अग्रणी बैंकों से टाईअप कर 10 लाख से ज्यादा उत्पादों पर आकर्षक छूट और डील्स मुहैयाकराएगा।
कंपनी ने सिटी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है और इनके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर फ्लैट 10 फीसदी का 3 हजार रुपएतक का कैशबैक मिलेगा। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी इस ऑफर का लाभ मिलेगा। पेटीएम मॉल ने कहा है कि यह देश केसभी पिनकोड से ऑर्डर स्वीकार करेगा। पिछले कुछ महीनों में पेटीएम मॉल ने अपनी क्षमता का विस्तार किया है और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड के साथ-साथएमएसएमई और मेड इन इंडिया ब्रैंड के साथ साझेदारी की हैं, जो इस ईवेंट के दौरान विभिन्न कैटेगरी में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे। यह 1.5 लाख से ज्यादाप्रोडक्ट में फ्री शिपिंग मुहैया कराएगा।
पेटीएम मॉल ने कहा है कि एपैरल, फुटवियर और एसेसरीज में 2 लाख से ज्यादा स्टाइल में 50 फीसदी से ज्यादा की छूट मिलेगी। प्लेटफॉर्म के फेस्टिव सेल केतहत 200 से ज्यादा शीर्ष ब्रैंड छूट देंगे। एपल, ग्रैमिन और अन्य में 5 हजार रुपए तक का कैशबैक उपलब्ध रहेगा। पुमा, जॉकी और लेवाइस जैसे ब्रैंड के प्रोडक्ट189 रुपए की शुरुआती कीमत से उपलब्ध होंगे। पेटीएम मॉल के ग्राहकों को 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक शाम के 6 बजे से रात के 12 बजे तक चलने वालीफैशन ब्रैंड की फ्लैश सेल में भी भाग लेने का मौका मिलेगा।
कंपनी ने आगे कहा कि सैमसंग, वीवो, ओप्पो जैसे शीर्ष ब्रैंड के स्मार्टफोन 4,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे और साथ ही 5000 रुपए तक कीफ्लैट छूट मिलेगी। ब्रैंड 4 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी। इसके साथ ही लेनेवो, एचपी, डेल और अन्य केबेस्टसेलिंग लैपटॉप 20,415 रुपए से शुरु होंगे और इनमें 5 हजार रुपए तक फ्लैट 5 फीसदी की छूट मिलेगी। पेटीएम मॉल सभी लैपटॉप में फ्लैट 5 फीसदीकैशबैक के साथ 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी देगा।
कंपनी पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट, हेडफोंस, स्पीकर्स, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव्स, पावर बैंक में फ्लैट 15 फीसदी की छूट देगी। पेटीएम मॉल होम व किचन प्रोडक्ट में भी30 फीसदी का फ्लैट कैशबैक देगा।
पेटीएम मॉल के सीईओओ अभिषेक रंजन ने कहा कि “इस दिवाली हम उम्मीद करते हैं कि हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन डील्स और छूट दे पाएंगे और उन्हें त्योहारमनाने के लिए बजट में कटौती नहीं करनी होगी। हम देश के टॉप ब्रैंड और बैंकों के साथ साझेदारी करके खुश हैं और इस सीजन कुछ खास लेकर आ रहे हैं।”
Disclaimer : www.NewsIP.in provides news and articles for information only. We strive for accuracy but make no guarantees. Content reflects authors’ views, not ours. We’re not liable for errors, damages, or third-party links. Verify information independently. We may update or remove content anytime.