Message here

संसद में NMDC की लापरवाही का मामला गूंजा, NewsIP ने उठाई थी आवाज़

महिला सांसद ने की जांच की मांग


नई दिल्ली, 31 July-2024 – संसद के वर्तमान सत्र में छत्तीसगढ़ में NMDC के पुल टूटने का मामला गरमा गया है। महिला सांसद ने NMDC के खिलाफ जांच कराने की मांग की है,

NMDC के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप

इस मामले में NewsIP द्वारा पहले ही खबर प्रकाशित की जा चुकी है। NMDC के मैनेजमेंट पर लापरवाही और अनियमितता के गंभीर आरोप लग रहे हैं।

वर्तमान में NMDC के CMD का अतिरिक्त चार्ज श्री अमिताव मुकर्जी के पास हैं, जिन पर अब इस मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है। सरकार को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

News of collapse of tailings dam in Chhattisgarh, NMDC’s role suspicious

 

error: Content is protected !!