NHPC के CMD पद के लिए तारीख़ पे तारीख़ मिलाउड,आख़िर इंटरव्यू कब होगा!

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी हाइड्रो कंपनी NHPC में सीएमडी पद के लिए इंटरव्यू एक बार फिर से पोस्टपौंड हो सकता है पाठकों को याद दिला दें कि इस महीने की तीस तारीख़ को PESB ने चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए हाज़िर होने का फ़रमान जारी किया था । NewsIP के अव्वल मिन अव्वल ज़राये इस और इशारा कर रहे हैं, हमारे एक अंडर कवर के मुताबिक़ इंटरव्यू को टालने के लिए पूरा दम ख़म लगाया जा रहा है इंटरव्यू टलेगा या नहीं इस बारे में सस्पेंस बरकरार है।
NHPC के सीएमडी पद के लिए पूर्व में होने वाले इंटरव्यू को डिफर कर दिया गया था तब ऐसा बताया गया था कि मंत्रालय में विभाग के मुखिया बड़े बाबू की तबियत नासाज़ है जिस वजह से होने वाले इंटरव्यू को डिफ़र कर दिया गया है उस वक़्त श्री आलोक कुमार ऊर्जा विभाग के सचिव थे। अब ऐसी सर्गोसियाँ हैं कि इस महीने की 30 तारीख़ को होने वाले इंटरव्यू को पूरी तरह से पोस्टपौंड करा दिया जाये इस के लिए बक़ायदा पूरी कोशिश की जा रही है, फ़ाइलें इधर से उधर दौड़ाई जा रही हैं, ऐसा किस लिये किया जा रहा है ये एक जाँच का विषय हो सकता है, आख़िर क्या कारण हो सकते हैं ! क्या कोई लॉबी है जो इस पद पर कोई परमानेंट व्यक्ति को नही देखना चाहती है या फिर कहीं ऐसा तो नही है कि इंटरव्यू पैनल में जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है उन में किसी भी उम्मीदवार के साथ लॉबी की मांडवाली नहीं हो पा रही है ?

ख़बर लिखे जाने तक फ़ाइलें PESB, DOPT, MOP में सैर सपाटे के लिए भेजी जा रही है , इस बार NHPC के सीएमडी पद के लिए इंटरव्यू पोस्टपौंड किया जाये या नही इस का फ़ैसला तो बड़े बाबू को ही लेना है सभी की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि इस बार इंटरव्यू लिया जाये या फिर तारीख़ दी जाये ये निर्णय बड़े बाबू के ऊपर है ?
NHPC भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अन्तर्गत आता है जिसके मंत्री श्री आर के सिंह हैं, सचिव अग्रवाल श्री पंकज जी और हाइड्रो प्रोजेक्ट को लीड करने वाले अफ़सर हैं मोहम्मद अफ़ज़ल।
NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.