Message here

मुझे प्रसन्‍नता है कि कंपनी में अधिक से अधिक कार्यालयी कार्य हिंदी में किया जा रहा है-पवन कुमार गुप्‍ता(CMD)

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन

har_geeta

“आज़ादी का अमृत महोत्सव” को ध्यान में रखते हुए और इसके महत्व को रेखांकित करने के लिए एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड में दिनांक 10 जनवरी, 2022 को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर निगमित कार्यालय में “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गाँधी और हिंदी” विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक हिंदी गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रख्यात गाँधीवादी और केंद्रीय गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष श्री रामचंद्र राही ने इसमें व्याख्यान दिया। गोष्ठी में संपूर्ण भारत के एनबीसीसी कार्यालयों के कार्मिकों ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ कर उनके अमूल्य विचारों और अनुभवों का लाभ उठाया ।

गोष्ठी का शुभारंभ श्री पवन कुमार गुप्‍ता, अध्‍यक्ष-एवं-प्रबंध निदेशक द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्मिकों से सरकारी कार्य हिंदी में करने के लिए अपील की। उन्होंने अपने भाषण में सभी कार्मिकों को विश्व हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुझे प्रसन्‍नता है कि कंपनी में अधिक से अधिक कार्यालयी कार्य हिंदी में किया जा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि सभी कार्मिक गोष्ठी में दिए जाने वाले व्याख्यान का सदुपयोग करेंगे। विश्व हिंदी दिवस समारोह में एनबीसीसी की निदेशक (वित्त); वरिष्ठ कार्यपालक निदेशक (समन्वय); कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन प्रबंधन) समेत सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

error: Content is protected !!