एनबीसीसी को मिली है ध्यानचंद स्टेडियम में स्कवाश कोर्ट बनाने की जिम्मेदारी, केन्द्रीय खेल युवा एवं विदेश मंत्री ने किया शिलन्यास
नई दिल्ली: हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेज़र ध्यानचंद स्टेडियम में आज केन्द्रीय खेल युवा मंत्री किरण रिजजू एवं विदेशमंत्री एस.जयाशंकर कर द्वारा स्कवाश कोर्ट का शिलन्यास किया, इस प्रोजेक्ट को बनाने की जिम्मेदारी भारत की नवरत्नों में शुमार कंपनी एनबीसीसी को मिली है, इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्रीगणों के अलावा एनबीसीसी एवं साइ के अधिकारी मौजूद रहे। 750 वर्ग मीटर में 5.50 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले इस स्कवाश कोर्ट में सभी तरह की आधुनिक तकनीकियों का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस अवसर पर दोनो मंत्रियों ने एनबीसीसी अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने कम समय में डीपीआर से ले कर वास्तुविद , ठेकेदार एवं अन्य सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेना ये दिखाता है कि सरकारी कंपिनयों में लगन से कार्य करने वाले अधिकारी हमेशा प्राइवेट कंपिनयों की तुलना में बेहतर कार्य करते हैं, हम इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों की प्रशंसा एवं सराहना करते हैं और उम्मीद करते है कि अधिकारी अपने निर्धारित समय में इस कार्य को पूरा करेंगें, वहीं एनबीसीसी ने इस कार्य में साई की पूरी टीम एवं साई के महानिदेशक एवं सचिव को इस कार्या की प्रशंसा के लिए बराबर का भागीदार माना है।