थाना बॉर्डर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार

सरताज खान : गाजियाबाद लोनी। बॉर्डर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए पूर्व में हुई लूट का खुलासा किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक ,लूटी गयी नकदी ,1 तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस व 1 नाजायज चाकू बरामद कर जेल भेज दिये है।
एसएचओ थाना लोनी बॉर्डर ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे नशबंदी कॉलोनी अम्बा मार्बल के सामने से पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपना नाम शराफत अंसारी उर्फ फरहान,दीपक पाठक उर्फ मन्नू तथा अनीस बताया। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो ने बीते 15 सितंबर करीब 8 बजे वादी अक्षय गर्ग से बलराम नगर दिल्ली सहारनपुर कट से बैग छीन लिया था। जिसमे 5 हजार से 7 हजार रुपये थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक ,लूटी गई रकम से 24 सौ रुपये की नकदी ,1 तमंचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व 1 नाजायज चाकू बरामद हुआ।एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर लुटेरे है। जो एक ही बाइक पर सवार होकर घूमते रहते है और लोगो को अकेला पाकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दे देते है।पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.