हड़को के निदेशक वित्त राकेश अरोड़ा का कार्यकाल दिसम्बर तक

नई दिल्ली।हड़को के वित्त निदेशक श्री राकेश अरोड़ा जी का कार्यकाल दिसम्बर के अंत में पूरा हो रहा है, इससे पहले श्री अरोड़ा जी कार्यकारी निदेशक थे, ये क़यास लगाई जा रह था कि श्री अरोड़ा ही निदेशक वित्त के रूप में आर॰ई॰सी॰ में अपनी जगह बनाएँगे पर नहीं बन पाये उसके बाद ये चर्चाएँ रहीं कि निदेशक वित्त बन कर पावर फ़ाइनैन्स में जायंगे पर भाग्य में कुछ ओर ही लिखा थे ऊर्जा मंत्रालय में पूर्व में जोईँट secratory रहे एक वरिष्ट IAS अधिकारी ने अरोड़ा जी को निदेशक वित्त हड़को तक पहुँचाया छवि से ईमानदार ओर अपने कार्य को पूरी तरह से अंजाम देने वाले कर्मठ अधिकारी इस साल दिसम्बर के अंत में हड़को को अलविदा कहेंगे
NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.