नई दिल्ली : दिल्ली में अवाम को दिल्ली सरकार द्वारा बिजली में सब्सिडी दिये जाने पर बहुत दिनों से हू हल्ला हो रहा था, नौबत यहाँ तक आ गई कि मामला कोर्ट में चला गया दिल्ली सरकार की तरफ़ से ऐलान किया गया कि ठीक है हम इस मामले में दिल्ली की जनता के सामने दो विकल्प पेश करेंगे 1-जो लोग बिजली में सब्सिडी चाहते हैं वो हमे बतायेंगे 2-और जो नहीं चाहते हैं वो भी हमे बतायेंगे और इस तरह से जो दिल्ली में बिजली में दिल्ली सरकार द्वारा छूत चाहते हैं उन नागरिकों को बिजली में छूत दी जाएगी और जो नहीं चाहते हैं उनको छूत नहीं दी जाएगी।
आज दिल्ली सरकार द्वारा एक विकल्प पेश किया गया है जिसका लिंक हम न्यूज़ में दे रहे हैं, जो जन दिल्ली में बिजली में छूत चाहते हैं ये उनके लिये भी है और जो नहीं चाहते हैं उनके लिये भी है।
Related Posts
इस लिंक पर क्लिक करें और अपना विकल्प चूने ।https://bit.ly/3xiz2tV