नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी IOCL के निदेशक (HR) के पद के लिए PESB ने 12 उम्मीदवारों को चुना है, जिनका इंटरव्यू 29 दिसंबर 2023 को वीडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से 2.30 से 4.30 बजे तक होगा।
इन उम्मीदवारों में से पांच IOCL से हैं और बाकी अन्य PSU से हैं। पाठकों को बता दें कि IOCL के निदेशक (HR) का पद श्री रंजन मोहपात्रा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली है।
हम अपने पाठकों के साथ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के नाम साझा कर रहे हैं।
मुकेश रंजन दास (ED-IOCL) तपस कुमार पटनायक (ED-IOCL) रश्मि गोविल (ED-IOCL) शैलेश तिवारी (ED-IOCL) मैथ्यू वर्गीस (ED-IOCL) विलास विनायक राव (CGM-HPCL) सौम्या चंद्राकर (CGM-MRPL) विनय रंजन (Director-Pers-CIL) राजीव भारद्वाज (ED-CCIL) अंकुर बरूह (ED-OIL) वीरेंद्र प्रसाद (DDG-Telecom) चेतन प्रकाश जैन (SIR)
अब यह देखना होगा कि ऑयल सेक्टर की इस बड़ी कंपनी के लिए PESB बोर्ड किसे योग्य मानता है IOCL बोर्ड में आज के दौर में फंक्शनल महिला डायरेक्टर केवल एक ही हैं जो की डायरेक्टर रिफ़ाइनरी हैं जिनका कार्यकाल कुछ समय बाद पूरा होने जा रहा है,पाठकों को याद दिला दें कि SEBI ने पिछले डायन बोर्ड में महिला डायरेक्टर ना होने पर कई कंपनियों पर टिप्पणी की थी।
इडस्ट्री के साथ साथ कई अन्य लोगों की भी इस पद को भरने वाले उम्मीदवार पर पैनी नज़र रहेगी।