Message here

हडको की पहल से हिंदी को मिलेगा नया आयाम

नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में नराकास के दिल्ली स्थित 53 सदस्य उपक्रमों के लगभग 175 अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सदस्य कार्यालयों में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई और पिछले वर्ष इस नराकास के तत्वावधान में आयोजित प्रेरक गतिविधियों के लिए आयोजक कार्यालयों को सम्मान स्वरूप शील्ड प्रदान की गई।

इस अवसर पर श्री संजय कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष (नराकास) तथा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको ने कहा कि हडको ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) दिल्ली, उपक्रम-2 के माध्यम से दिल्ली स्थित 53 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में हिंदी के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में श्री एम. नागराज, निदेशक कॉर्पोरेट प्लानिंग, हडको; श्री दलजीत सिंह खतरी, निदेशक वित्त, हडको; श्री विनीत गुप्ता, सीवीओ, हडको; श्री राजीव शर्मा, कार्यकारी निदेशक, नराकास तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से हिंदी को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विजेताओं को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!