Message here

एस्सार और रिलायंस के आउटलेट बंद होने से HPCL के कुछ पंप प्रभावित हुए-HPCL

मिडिया  रिपोर्ट के अनुसार कुछ प्रदेशों में HPCL और BPCL के पेट्रोल पंप आउटलेट पर  डीज़ल और पेट्रोल की सप्लाई में ड्राई होने की बात को प्रमुखता से छापा है, ऐसा कहा जा रहा है कि IOCL को छोड़ कर बाक़ी BPCL और HPCL ने अपने  पंपों की  रेगुलर सप्लाई को कम कर दिया है  जिसकी वजह से  पेट्रोल पंप  की सप्लाई प्रभावित हुई हैं और पेट्रोल पंप बंद होने की बात कही जा रही है,  ज़्यादातर घटनाएं मध्यप्रदेश राजस्थान उत्तराखंड वह अन्य प्रदेशों से सामने आई है।

HPCL से बातचीत में हमे बताया गया , ऐसा नहीं है यह कि देश में पेट्रोल और डीज़ल के उत्पादों की या उत्पादन में कोई कमी आ गई है, सच्चाई यह है कि हम अपने उत्पादों की आपूर्ति  और माँग  का आँकलन  तीन महीने पहले करते हैं, माँग  के हिसाब से ही हम अपने अलग अलग सोर्सेज़ से आपूर्ति को पूरा करते हैं, पर पिछले एक दो महीने से माँग उम्मीद से ज्यादा बड़ गई है जिसकी वजह से ऐसी कुछ चर्चायें मीडिया में हैं, सप्लाई बड़ने का एक और बड़ी वजह  एस्सार और रिलायंस के आउटलेट और पंप  बंद किए जाना है जिसका लोड हमारे पंपों पर आ गया था और ये सिर्फ़ हमारे ही पंपों पर नहीं बल्कि सभी IOCL, BPCL, HPCL के साथ भी हुआ है  और जैसा कि आपको जानते हैं कि  जब आपूर्ति  बढ़ती है तो सप्लाई प्रभावित होती है लेकिन जल्दी ही इस को कंट्रोल कर लिया जाएगा ये पूछे जाने पर कि ऐस्सार और रिलायंस के आउटलेट बंद होने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है उन्होने कहा ये ऐसा समय है जब हम सभी को PSU और ग़ैर PSU  को एक साथ मिलकर ग्राहकों की परेशानियों को दूर करना चाहियें  रिलायंस और एस्सार के आउटलेट बंद होना बड़ी ताज्जुब की बात है उनको ऐसा नहीं करना चाहिए

error: Content is protected !!