Message here

बीजेपी वाले खट्टर साहब को हटाकर कोई दूसरा सीएम ला रहे हैं, क्यों, खट्टर साहब भ्रष्टाचारी हैं क्या ? -आप

नई दिल्ली/हरियाणा : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म किया और अब हरियाणा में भी भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। केवल आम आदमी पार्टी है, जो देश में एक ईमानदार सरकार दे सकती है। पंजाब में हमारा स्वास्थ्य मंत्री अफसरों से पैसे मांग रहा था। मीडिया और विपक्ष को भी नहीं पता था। कोई और पार्टी होती तो उससे थोड़ा पैसा पार्टी फंड में जमा कराने को कहती, लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसी नहीं है। हमने उसे बर्खास्त कर सीधे जेल में डाल दिया। आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। मतलब कि मेरा बेटा भी कल को अगर बदमाशी करेगा तो उसको भी छोडूंगा नहीं। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आह्वान करते हुए कहा कि इस नगर निगम के चुनाव में अपनी ताकत दिखा दो। हम नगर निगम से सारा भ्रष्टाचार दूर करेंगे और फिर 2024 में हरियाणा के भ्रष्टाचार को भी दूर करेंगे। इनसे स्कूल-अस्पताल नहीं बनते, बिजली ठीक नहीं होती। आप क्यों इनका बोझ उठाकर घूम रहे हो? अब एक ईमानदार पार्टी आ गई है, इनको उखाड़कर फेंको। उन्होंने कहा कि सुना है, बीजेपी वाले खट्टर साहब को हटाकर कोई दूसरा सीएम ला रहे हैं। क्यो? खट्टर साहब भ्रष्टाचारी हैं क्या? मैं बीजेपी को चुनौती देना चाहता हूं कि हिम्मत है तो 2024 का चुनाव खट्टर साहब के साथ लड़के दिखाओ।

error: Content is protected !!