Message here

रॉयल डीसी एकादश टीम व एनएचपीसी एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच

एनएचपीसी द्वारा एनएचपीसी एकादश तथा रॉयल डीसी एकादश के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मैच दिनांक 17.01.2021 को फरर्वेंट क्रिकेट अरेना, सेक्टर-78, ग्रेटर फरीदाबाद में आयोजित किया गया। इस मैच में श्री यशपाल, उपायुक्त, फरीदाबाद ने रॉयल डीसी एकादश टीम का नेतृत्व किया जिसमे जिला प्रशासन के श्री पुनीत सहगल, अपर जिला न्यायधीश, डॉ नरेश, एसडीएम, विभिन्न अधिकारी/ कर्मचारी भी शामिल थे। एनएचपीसी एकादश का नेतृत्व श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने किया जिसमे श्री ए.के. श्रीवास्तव, सीवीओ, एनएचपीसी, वरिष्ठ अधिकारीगण व अन्य कार्मिक शामिल थे। मैच का उदघाटन उपायुक्त, फरीदाबाद व सीएमडी,एनएचपीसी ने किया।

NHPC Display

यह मैच बहुत रोमांचक रहा जिसमें कड़े संघर्ष के बीच रॉयल डीसी एकादश ने 37 रन से जीत हासिल की। टॉस एनएचपीसी एकादश ने जीता तथा फ़िल्डिंग करने का फैसला किया। टॉस हारने के बावजूद अच्छी बैटिंग का प्रदर्शन करते रॉयल डीसी एकादश ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये। 150 रन के जीत का लक्ष्य पीछा करते हुए एनएचपीसी एकादश की टीम ने 9 विकेट पर 112 रन बनाये। मैच में श्री हरिन्दर नागर, मैन ऑफ दी मैच, श्री शशांक सिंह, बेस्ट बालर और श्री मोंटू ठाकुर, बेस्ट बैट्समैन घोषित हुए। मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें श्री यशपाल, उपायुक्त, फरीदाबाद, श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा सिंह के कर कमलों द्वारा विजेता, उपविजेता एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफियाँ प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीएमडी एनएचपीसी ने विजेता टीम को रू. 21000, मैन ऑफ द मैच को रु 5000 व बेस्ट बालर व बेस्ट बैट्समैन को 2500 रु प्रत्येक की विशेष इनाम राशि की घोषणा भी की।

error: Content is protected !!