Message here

शहर को महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु फिर से मैदान में गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य प्रहरी

har_geeta

ग़ाज़ियाबाद :  बढ़ती महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु गाजियाबाद नगर निगम की टीम माननीय महापौर आशा शर्मा जी तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के दिशा निर्देश अनुसार कार्य में जुटी दिखाई दे रही है, नगर आयुक्त महोदय के निर्देश में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा शहर में सैनिटाइजर का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिस के क्रम में 20 लीटर क्षमता वाले प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजर मशीन जिसके द्वारा संकीर्ण गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया ,100 हाई पावर स्प्रे मशीन जिसके द्वारा क्षेत्र की अन्य गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा, 5 वाटर स्प्रिंकल के द्वारा 8000 लीटर की क्षमता वाली मशीन शहर के मुख्य मार्गों में सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगे,5 सीवर गेटिंग मशीन 5000 लीटर की क्षमता तथा 8000 लीटर की एंटी स्मोक गन के माध्यम से सैनिटाइजेशन का कार्य शहर में कराया जा रहा है

इसी के साथ-साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रवासियों को सैनिटाइजेशन के साथ-साथ शहर की जनता को कोविड-19 से बचाव हेतु 99 पब्लिक अनाउंसमेंट हेतु व्यवस्था की गई है जिसमें माइक सिस्टम को शहर के मुख्य चौराहों व्यस्त मार्गों पर लगाया गया है ताकि प्रत्येक क्षण जनता को कोविड-19 के बचाव हेतु जागरूक किया जा सके , शिकायतों के आधार पर प्रत्येक जोन में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा नसरत पुरा लोहिया नगर शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन लाजपत नगर मिर्जापुर क्रॉसिंग प्रताप विहार कलेक्ट्रेट विकास भवन राजनगर शास्त्री नगर कवि नगर व अन्य स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार कोविड-19 से जनमानस प्रभावित न हो, सैनिटाइजेशन के कार्य हेतु जन सामान्य की सुविधा के दृष्टिगत कोविड-19 हेल्प डेस्क 18001803012 तथा 0120- 2800750 जारी किया गया है साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा कोविड-19 जंग में जुटे स्वास्थ्य प्रहरीयों को भी अपना ध्यान रखते हुए कार्य करने के लिए कहा गया है, शहर में प्रत्येक निवासी को कोविड-19 वैक्सीन के बारे में जागरूक कराने तथा वैक्सीन लगवाने हेतु जनप्रतिनिधियों, माननीय पार्षदों का भी विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम टीम को मिल रहा है

error: Content is protected !!