नई दिल्ली : राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (Schedule -A) कंपनी के निदेशक वित्त के ख़ाली पड़े पद को भरने के लिए लिए PESB ने सात उन्नीदवारों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये इस महीने के २४ तारीख़ को इंट्रव्यू के लिये बुलावा भेज दिया है।
NewsIP के सूत्रों के मुताबिक़ जिन भग्यशाली उम्मीदवारों को मौक़ा मिला है उनके नाम इस प्रकार हैं।
१-श्री CSRVGKG ( जीएम-एफ़&ए,RINL) २-श्री बोज्जा सूर्या राव (जीएम एफ़&ए,RINL) ३-श्री हेमनत कुमार झा (डीजीएम, RINL)४-श्री चक्का मनोज कुमार (डीजीएम एफ़&ए, RINL) ५-श्री किरण ईसान कारला (डीजीएम RINL) ६-श्रीमती गीता शर्मा (निदेशक वित्त ,HLL Life care limited) ८-श्री जहांगीर आलम अंसारी ( GM प्राइसिंग, IOCL)
अब देखना ये होगा कि निदेशक वित्त पद के लिए किस पर नजरे अव्वल होती हैं ।