Message here

दिलशाद कॉलोनी के ABDE ब्लॉक में बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों का आतंक

दिल्ली: शाहदरा के थाना सीमापुरी क्षेत्र में स्थित दिलशाद कॉलोनी के ABDE ब्लॉक में इन दिनों बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों ने खौफ का माहौल बना रखा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, ये गाड़ियां तेज आवाज में हूटर बजाकर पूरे इलाके में दहशत फैला रही हैं, जबकि दिल्ली में हूटर का उपयोग प्रतिबंधित है।

RWA (रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) ने बताया कि इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना कालोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। अगर कल को किसी बड़े हादसे की नौबत आती है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? DCP,SHO या RWA ?
क्षेत्रीय निवासी इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि कालोनी में शांति और सुरक्षा का माहौल बहाल हो सके।

error: Content is protected !!