नई दिल्ली : भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली में पत्रकारों से ख़िताब करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने फ़रमाया देश में बहुत से मुद्दे हैं सभी मुद्दों पर पार्टी बोलेगी पर कोविड को ले कर जो विश्व भर में फैलाया जा रहा है वो दुःखद है जिस तरह से मृत्यु को ले कर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वो बहुत ही दुःखद है ।
WHO को ले कर राहुल गांधी जो कर रहे हैं वो ग़लत है । मोदी जी को राहुल गांधी बहुत समय से नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं , ये दुःखद है , भाजपा और ग़ैर भाजपा राज्यों में कोविड की मृत्युं दर के आँकड़े अलग अलग तरीक़े से पेश करना निंदनीय है पूरा भारत एक है ।
WHO ने जो डेटा रिलीज़ किया है वो ग़लत है, जो तरीका डबल्यूएचओ अपना रहा है वो बिलकुल ठीक नहीं है WHO ने खुद माना है कि जिन सूत्रों से आँकड़े पेश किए हैं वो सूत्र अज्ञात हैं और भरोसे काबिल नहीं हैं ।
भारत में मृत्यु और जन्म को ले कर CRS एक सिस्टम है जिसमें सभी आँकड़े दर्ज किए जाते हैं । हमारे देश में एक सिस्टम होने के बाद भी WHO दूसरे किसी सूत्र से आँकड़े ले रही है वो ग़लत है ।
जैसा कि WHO ने कहा है कि हमने जो आँकड़े लिए हैं वो कुछ वेब्सायट और कुछ मीडिया से लिए है , ये अपने आप में एक सवालिया निशान हैं ? जब हमारे देश में जन्म और मृत्यु का एक फूल प्रूफ़ सिस्टम बना हुआ है फिर किसी दूसरे अज्ञात सूत्रों से आँकड़े क्यूँ लिए जा रहे हैं ?