बॉक्सर अजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

अजय कुमार के घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले गए इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में भारत को बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीताकर भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है, जो कि आज अपनी पहचान का मोहताज नहीं है l उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव सादपुर, जानसठ, जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी अजय कुमार ने भारत का परचम लहराया है l अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में खेले गए इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में भारत को बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीताकर अपने माता पिता शकुंतला देवी एवं ओंकार सिंह तथा ग्रामवासियों का सपना साकार किया है l अजय कुमार ने अभी हाल ही में पिछले वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में राष्ट्रीय स्तर पर खेले गए हरियाणा राज्य के रोहतक में सिल्वर पदक जीता था और उसके पश्चात इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में उनका नाम चयनित होने पर नेपाल के रहने वाले निश्चल गुरुनि को 67 किलोग्राम भार में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है l अजय कुमार कोच नसीम अहमद, महरौली नई दिल्ली से निरंतर प्रशिक्षण एवं बॉक्सिंग से संबंधित गुर प्राप्त कर रहे थे l

अजय कुमार बॉक्सिंग के साथ-साथ स्नातक की भी पढ़ाई कर रहे हैं l अजय कुमार के बड़े भाई कविंद्र कुमार, सूचना निदेशालय लखनऊ ने बताया कि “अजय कुमार अभ्यास के साथ-साथ फिटनेस एवं डाइटिंग का भी पूरा ख्याल रखे हुए थे और उनको घर वालों का भी पूरा पूरा सहयोग प्राप्त था l” अजय कुमार के घर पर इस समय बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है l मेडल जीतने की खुशी में भव्य स्वागत के लिए उनके गांव में जोर-शोर से तैयारी चल रही है l बॉक्सर अजय कुमार ने बताया कि “मैं अपने लिए सत्र की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता था उन्होंने कहा यह मेरे लिए पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल है l इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन करके अच्छा लग रहा है l इस जीत का श्रेय मेरे माता-पिता जिन्होंने निरंतर मेरा हौसला बढ़ाया तथा मेरे कोच को जाता है l”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

error: Content is protected !!