Message here

स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का शुभारंभ, हरदीप पुरी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

नई दिल्ली : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
पुरी ने स्वच्छ भारत अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि यह अभियान हमारे सोचने के तरीके में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन लेकर आया है। उन्होंने स्वच्छता की प्रथाओं को सभी विभागों में अपनाने की जरूरत पर जोर दिया।
पुरी ने बताया कि बीते नौ वर्षों में 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ है और 95 प्रतिशत वार्डों में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण की 100 प्रतिशत गारंटी की गई है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर प्रकाश डालते हुए इसका उत्सव भी मनाया।

error: Content is protected !!