नई दिल्ली, 24 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को गुरुग्राम में कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ रही है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस बाबा साहेब का जीवनभर अपमान करती रही, आज वही उनके नाम पर हक मांगने का दिखावा कर रही है।
मुख्यमंत्री सैनी ने आरोप लगाया कि पंडित नेहरू ने अंबेडकर जी को वित्त और उद्योग जैसे अहम विभागों से दूर रखा और कानून मंत्रालय तक में काम करने से रोका। उन्होंने यह भी कहा कि अंबेडकर जी के त्यागपत्र के बाद उन्हें सदन में अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया।
सैनी ने कांग्रेस पर अंबेडकर जी के त्यागपत्र को जनता से छुपाने का आरोप लगाया और कहा कि यदि यह सामने आता तो नेहरू जी की छवि धूमिल हो जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बाबा साहेब का अपमान करने के लिए देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा ने हमेशा बाबा साहेब और सरदार पटेल को उचित सम्मान दिया है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।