Message here

BPCL के CMD पद के लिए 27 उम्मीदवारों ने किया आवेदन, 12 को मिलेगा मौका

मुंबई, ८ अगस्त। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के सीएमडी पद के लिए कुल 27 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। मौजूदा सीएमडी जी कृष्णकुमार 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके बाद यह पद रिक्त हो जाएगा।

पीएसईबी ने इस पद को भरने के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई थी। अब 27 उम्मीदवारों में से 12 भाग्यशाली उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने के इमकानात पर नुक़्ता चीनी होगी, उसके बाद किसी वाहिद उम्मीदवार की किस्मत का सितारा चमकेगा जिसके हाथ में BPCL के CMD की कमांड दी जाएगी।

NewsIP के सूत्र बताते हैं कि पिछली बार इस पद के सिलेक्शन को ले कर सब कुछ ऑल इस वेल नहीं था , अब इस बार सब कुछ ऑल इस वेल होगा या नहीं ! राम जाने 

Controversy Erupts at NMDC Over Consultancy Contract

error: Content is protected !!