Message here

BPCL द्वारा श्रीलंकन एयरलाइंस की लगभग 100 से ज्यादा विमानों की (ATF)

[wds id="4"]
NHPC Display

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 7 जुलाई 2022  को अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए अपनी बिज़नेस की जानकारी दी है, जानकारी के मुताबिक़ बीपीसीएल ने श्रीलंकन एयरलाइंस की तक़रीबन सौ से ज्यादा जहाज़ों को (ATF) रीफ़्यूलिंग की बात कही है, ट्वीट में आगे कहा गया है क्योंकि श्रीलंका में जेटफ़ियूल की कमी होने के कारण भारत के तीन हवाई अड्डों, कोची, चेन्नई, त्रिवेंद्रम से इन जहाज़ों को ईंधन दिया गया है

BPCL के ब्रांडिंग सीजीएम ने हमारे संवावदाता को बताया श्रीलनकन एयरलाइनस  के साथ (ATF)  की इस डील में भुगतान का पैमाना CASH & CARRY रखा गया था ।

आपको याद दिलाना चाहेंगे कि (ATF)  CREDIT के मामले में पहले भी बीपीसीएल जेट एयरवेज़ से धोका खा चुकी है याद कीजिए जब जेट एयरवेज़ बंद हुई थी तब बीपीसीएल का जेट एयरवेज़ पर काफ़ी बकाया रहा होगा  ? इसी वजह से कंपनी ने इस बार कोई रिस्क ना लेते हुए श्रीलंकन एयरलाइंस की ATF में CASH & CARRY का फ़ार्मूला अपनाया  जिसके लिये बीपीसीएल का प्रबंधन बधाई का पात्र है।

error: Content is protected !!