Message here

फिर जीतेंगे कोविड से हम सब मिल कर फिर जीतेंगे -बैंक ओफ़ बड़ोदा

मुंबई : पूरे मुल्क में कोविड  की तबाही का मंजर सरे आम है, जहां एक तरफ़ लाशों के ढेर नज़र आते हैं वहीं दूसरी तरफ़ मानवता भी दिखाई देती है, हर कोई इंसान अपने अथक प्रयासों से एक दूसरे की मदद  करने की पुरज़ोर कोशिश कर रहा है, नोबत यहाँ तक आ पहुँची है की दवाई और सांत्वना के साथ हम सभी को एक दूसरे की हिम्मत बड़ाने की बहुत ज़रूरत है, कितने ऐसे मरीज़ हैं जो ठीक तो हो गये हैं पर उनकी फ़ैमिली और वो स्वयं अवसाद से गुजर रहे हैं, ऐसे में इस वक़्त सबसे ज़्यादा ज़रूरत है एक दूसरे को हिम्मत देने की मोटिवेट करने की, क्यूँकि अगर हिम्मत है तो हर जंग जीती जा सकती है फिर चाहें वो मोर्चों पर हो या मुल्क के अंडर इस महामारी से, हिम्मत ही सिर्फ़ एक ऐसा हथियार है जो इस महामारी में राम बान साबित होगा।

मुल्क में हम सभी की हिम्मत बड़ाने के लिए बैंक ओफ़ बड़ोदा ने एक क्रांतिकारी गीत लॉंच किया है जिसका शीर्षक है  ‘#PhirJeetenge – आशा का गीत’
#PhirJeetenge गीत जीत के संदेश को फैलाने का बैंक का प्रयास है और हममें आशावाद, आशा और लड़ाई की भावना की लौ को फिर से जगाता है।135 करोड़ से अधिक भारतीय मिलकर इस वायरस से लड़ेंगे।
‘हम साथ मिल के सुन लो, हम लड़ेंगे मिल के सुन लो #फिर जीतेंगे’।
इसे और विस्तार के लिए देखें और साझा करें।
जय हिन्द।

प्रस्तुति
राकेश शर्मा
(उपमहा प्रबंधक मार्केटिंग बैंक ओफ़ बड़ोदा)

error: Content is protected !!