5 अक्टूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करेगा भाजयुमो

नई दिल्ली : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) 4 अक्टूबर, 2021 को पार्टी मुख्यालय नई दिल्ली में अपने सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियोंके साथ एक बैठक आयोजित करेगा। इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जेपी नड्डा जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राष्ट्रीय कार्यकारणी भारतीय जनता युवा मोर्चा का सर्वोच्च निकाय है, जो युवा मोर्चा के कार्य की दिशा एवम भविष्य की रणनीति तय करता है। इसबैठक के दौरान कई महत्त्वपूर्ण विषयों जैसे अगले साल कई राज्यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर युवा मोर्चा द्वारा आगामी “राज्य चुनावों के लिएभूमिकाओं और रणनीतियों पर चर्चा , चुनाव अभियानों और अन्य आयोजनों की जिम्मेदारी सौंपना और राष्ट्र निर्माण में आज के युवाओं की भूमिका परचर्चा करना अहम है। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर भविष्य में युवा मोर्चा की कार्य योजना पर भी गहन चर्चा और विमर्श किया जाएगा ।
5 अक्टूबर को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में भाज्युमो के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्यों, सभी प्रदेश अध्यक्षों औरमहासचिवों के साथ एक बैठक होगी। इस आगामी उच्च स्तरीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए भाजयुमो कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी कर रहेहैं। श्री तेजस्वी सूर्या के 26 सितंबर, 2020 को भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह भाजयुमो की पहलीकार्यकारणी बैठक होगी। इस बैठक में संगठनात्मक कार्यों को और मजबूत करने से जुड़े कुछ अहम बिंदुओं पर भी चर्चा होगी । इस दौरान युवा मोर्चा द्वारा विभिन सरकारीयोजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी जिसके माध्यम से देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं और साथ ही युवाओं विशेषकर के लिए नई नीतियोंऔर योजनाओं पर भी मंथन भी किया जाएगा जो भविष्य मे उनके लिए सहायक और उत्साहजनक साबित होंगी।
Disclaimer : www.NewsIP.in provides news and articles for information only. We strive for accuracy but make no guarantees. Content reflects authors’ views, not ours. We’re not liable for errors, damages, or third-party links. Verify information independently. We may update or remove content anytime.