कलकत्ता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने नादिया, पश्चिम बंगाल के बेथुआडहरी जूनियर ईस्ट बंगाल मैदान (कृष्णा नगर लोक सभा) में आयोजित भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से बंगाल की भ्रष्टाचारी, हिंसा की राजनीति करने वाली और गरीबों का हक़ मारने वाली तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इससे पहले आज श्री नड्डा ने मायानपुर स्थित प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की और पश्चिम बंगाल सहित समग्र राष्ट्र के विकास की मंगलकामना की।
नादिया में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज देश में राजनीति नई मोड़ ले रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति की जगह विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित किया है। कोरोना काल और रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से भारत ने हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित किया है, वह अभूतपूर्व और अभिनंदनीय है। उनके नेतृत्व और कृतित्व की सराहना आज दुनिया के सभी देश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विगत 8 वर्षों में विकास की कहानी को नया आयाम दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत स्टार्ट-अप हब के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है। पिछले 8 वर्षों में देश में स्टार्ट-अप की संख्या 70,000 को पार कर गई है जिसमें 100 से अधिक यूनिकॉर्न है। स्टील उत्पादन में भारत पहले चौथे स्थान पर था, आज दूसरे स्थान पर है। 2014 में भारत में उपयोग हो रहे मोबाइल में लगभग 92 प्रतिशत विदेशों से आयात होते थे, आज भारत मोबाइल (अपनी आवश्यकता) का 97 प्रतिशत उत्पादन कर रहा है और विदेशों में भी निर्यात कर रहा है। केमिकल एक्सपोर्ट्स में 106% और डिफेन्स एक्सपोर्ट्स में लगभग 300% से अधिक की वृद्धि हुई है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। आज दुनिया का लगभग 40% UPI ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है। विगत 8 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है और हम इस दिशा में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में तेज गति से आग्रसर हैं।
कांग्रेस के शासन काल में डिफेन्स डील्स और स्केंडल एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गए थे लेकिन आज भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में न केवल देश हित में रक्षा सौदे कर रहा है, बल्कि डिफेन्स के कई साजो-सामान का उत्पादन भी कर रहा है और उसका निर्यात भी कर रहा है जिसकी पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। देश में पहले औसतन केवल 12 किमी हाइवे का निर्माण हुआ करता था, आज लगभग 37 किमी हो रहा है। भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में विकास की नई कहानी लिखी है। हाइवे के निर्माण के लिए दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया गया है। आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में लगभग 99 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र कवर हो चुका है। आज देश को ‘वंदे भारत’ ट्रेन की सौगात मिल रही है। 30 दिसंबर को ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पश्चिम बंगाल को भी ‘वंदे भारत’ ट्रेन की सौगात दी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आगे बढ़ रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, महिला, युवा – सबके हितों की चिंता की जा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पश्चिम बंगाल की जनता को भी आयुष्मान भारत और मुफ्त अनाज का लाभ देना चाहते हैं लेकिन दीदी हैं कि सुनती ही नहीं। दीदी को वोटबैंक की चिंता है, गरीबों की नहीं। वे बोलती हैं – होवे ना, होवे ना। न तो वे खुद कुछ करती नहीं हैं और न ही केंद्र सरकार की गरीब-कल्याण योजनाओं को लागू होने देती हैं। ऐसे लोगों को घर बिठाने का समय आ गया है। मैं पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि आप ऐसे लोगों को आराम दें और भाजपा को सेवा करने का अवसर दें।