Message here

माता अहिल्या आई टी आई के संस्थापक द्वारा (गैर मजरुआ बिहार सरकार) की जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश।

उक्त संस्थान के संस्थापक द्वारा दो दलित मजदूर परिवार को डराने की भी कोशिश किया गया हैं ।

माता अहिल्या आई टी आई  संस्थान के द्वारा बिहार सरकार की जमीन जो की अस्थांवां , अंचल के गिलानी, मौजा- हरगांवां , थाना  सं 237 ,     खाता सं. 101, प्लाट सं. 1322 (अलीनगर गांव) मे है तथा जो की गैर मजरूआ  बिहार सरकार के अंतर्गत है , को माता अहिल्या प्रा. आई टी आई के संस्थापक द्वारा बलपूर्वक कब्जा करने की कोशिश किया जा रहा है ।  जबकि  उक्त  भूखंड के  तीनों  तरफ कृषि योग्य भूमि है  तथा पीछे के तरफ दो गरीब मजदूर परिवार का घर है ।

उक्त आई टी आई के सटे पूर्व मुख्य  प्लॉट संख्या  1322 से  होकर कृषि  योग्य भूखंड पर जाने तथा दो गरीब मजदूर किसान परिवार के घर पर जाने का रास्ता है , जिसे आई टी आई के संस्थापक के द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रहा है ।

GAIL_LOGO

जैसा की हमारे संवाददाता को ये बताया गया की उक्त संस्थान के संस्थापक द्वारा दो दलित मजदूर परिवार को डराने की भी कोशिश किया गया हैं ।

NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.

error: Content is protected !!