बांग्ला देश पर दिल्ली में भी फूटा लोगों का गुस्सा।

बंगला देश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अब राजधानी दिल्ली मे भी लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूटने लगा है । पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 मे स्थानीय निवासियों ने बंगला देश मे हिंदुओं पर हो रहे बर्बरतापूर्ण अत्याचार के खिलाफ अपन रोष प्रकट किया । लोगों का कहना था की जो बंगला देश मे हिंदुओं पर अत्याचार हुआ और अभी हो रहा है वो बरदास्त करने योग्य नहीं है।

लोगों ने “नारी शक्ति मार्च” (एनएसएफ़) के तत्वाधान में इस क्षेत्र के सभी निवासियों से आग्रह किया है की 16 तारीख को मंडी हाउस से जंतरमंतर तक एक मार्च शुबह 11 बजे निकाला जाएगा ,जिसमे भारी संख्या मे अपनी उपस्थिती दर्ज कराएं । R K Singh
NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.