आरडब्ल्यूए ने 600 ध्वज,तिरंगा प्रिंट 300 टीशर्ट का फ्री वितरण किया,DCP,SHO,SDM ने दर्ज कराई उपस्थिति
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर दिलशाद कॉलोनी आरडब्ल्यूए ब्लॉक ए बी डी ई ® द्वारा अमृत महोत्सव पर घर घर तिरंगा व सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसपर आरडब्ल्यूए ने 600ध्वज व तिरंगा प्रिंट 300 टीशर्ट का फ्री वितरण किया,कलाकारों द्वारा मंच पर देशभक्ति से युक्त अनेक शानदार प्रस्तुति दी गई,
आरडब्ल्यूए के द्वारा कॉलोनी में तैनात सभी गार्ड को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर शाहदरा जिला डीसीपी श्री सत्यम सुंदर,एसीपी श्री संजीव गौतम,एसीपी श्री अक्षय रस्तोगी,एसडीएम सीमापुरी श्री मोहन कुमार,एसएचओ श्री विनययादव, एडिशनल एसएचओ विनय कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,आरडब्ल्यूए ने सभी अतिथियों का पुष्प माला,तिरंगा पटका,शाल पहनाकर स्वागत किया,
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए महासचिव दीपक ठाकुर(अधिवक्ता) ने कहा की “हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं, हम अपने पड़ोस से सेवा शुरू कर समाज व राष्ट्र तक अपने सेवा कार्यों को फैलाएं,यही सच्ची देशभक्ति होगी,यही भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि होगी ।
इस अवसर पर दलीप,सुंदर गुसाईं,हरिओम,राजेंद्र प्रसाद,सतपाल तोमर,सुरेश बिष्ट,मीना गुसाईं,पूनम आनंद,नीतू भंडारी,सोनू शर्मा,गोपाल तोमर,रमन ध्यानी,मंजू शाह आरडब्ल्यूए सदस्यों सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी,महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।